INTERNET – इन्टरनेट एक पब्लिक नेटवर्क होता है जिससे कोई भी connect
होकर किसी
भी प्रकार की इनफार्मेशन
को एक्सचेंज कर सकता है यह एक पब्लिक नेटवर्क
है इसीलिए हम इसे 100% सिक्योर नही कह
सकते है
लाखो वेबसाइट इसमें सर्व होती है
TCP/IP की हेल्प से डाटा एक्सचेंज होता है |
INTRANET – इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जो BASICALLY
किसी
कंपनी आर्गेनाइजेशन कॉलेज CUMPUS में उपयोग किया जाता है
अत: इसे LAN(LOCAL AREA
NETWORK) कह सकते है यह प्राइवेट नेटवर्क होता है
इसीलिए इसे 100% SECURE नेटवर्क बोल सकते है |
live example – एक कोई कंपनी या कॉलेज है जिसे अपनी सारी इनफार्मेशन सिर्फ कंपनी के
employee को देना वह
इंट्रानेट को use कर सकते है जिससे एक डिपार्टमेंट के डाटा को आसानी
से दुसरे
डिपार्टमेंट में share कर कसते है इसिलए यह ज्यादा सिक्योर होता है क्यों की यह
बहार
इन्टरनेट से connect नही होता |
EXTRANET – एक्सट्रानेट एक इंट्रानेट का ही दूसरा रूप है इसमें कुछ
इनफार्मेशन थर्ड
पार्टी को दे सकते है एडमिन की परमिशन से इंट्रानेट के डाटा को
बाहर के क्लाइंट को कुछ
डाटा एक्सेस करने
दे सकते है
live example –
एक कंपनी की 2 ब्रांच है एक जो की
एक
भोपाल में है ओर दूसरी जो की इंदौर में
है भोपाल की कंपनी में
इंट्रानेट है जिससे डाटा इनफार्मेशन कंपनी के अन्दर ही
share होती है लेकिन इंदौर की कंपनी को भोपाल की कंपनी से कुछ डाटा
कलेक्ट करना है
तो एडमिन की हेल्प से id पासवर्ड
की मदद से इंदौर वाली कंपनी कुछ डाटा एक्सेस कर
सकती है
1 Comments
Nice Post. Https://remixdhamaka.blogspot.com
ReplyDelete