वर्ड प्रोसेसिंग (WORD PROCESSING)
प्रत्येक ऑफिस या बिजनेस में लैटर राइटिंग ,
रिपोर्ट आदि का कार्य उनकी डेली रूटीन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है | कंप्यूटर
के प्रचलन से पहले टाइप राइटर के द्वारा ही सारे कार्य किये जाते थे
लेकिन इसमें बहुत सी समस्याए आती थी जैस स्पेलिंग MISTAKE आदि जिससे पूरा
लैटर दोबारा टाइप करना पड़ता था इन त्रुटीयो को के आलावा हर लैटर की एक ही कॉपी
प्राप्त होती थी जैसे जैसे कंप्यूटर का प्रचलन बढता गया वैसे वैसे लेखन के लिए
बनाये गए सॉफ्टवेर से छुटकारा मलता गया
दूसरे शब्दों में - “ वह एप्लीकेशन सॉफ्टवेर जो लेखन कार्यो जैसे लैटर राइटिंग ,रिपोर्ट तैयार करना ,
डॉक्यूमेंट बनाना स्पेल चेक करना, GRAMMER, क्लिप आर्ट
मेल मर्ज वर्ड आर्ट इन् सभी को देखकर बनाया गया SOFTWARE वर्ड प्रोसेसिंग SOFTWARE
कहलाता है" |
0 Comments