Component of Network (नेटवर्क के अवयव)
एक
नेटवर्क में विभिन्न नेटवर्क उपकरण लगे होते हे इनमे से कुछ नेटवर्क का उपयोग करते
है जैसे hub एवं कुछ नेटवर्क को बनाने में प्रयुक्त होते है
जैसे Bridge, Switch, modem, center point आदि|
Modem (मॉडेम)
मॉडेम शब्द मोड्युलेटर – डीमोड्युलेटर का
सक्षिप्त रूप है | डिजिटल सिग्नल को एनालोग सिग्नल से परिवर्तित
करने की प्रक्रिया को मोड्युलेशन कहते है एनालोग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में
परिवर्तित करने की प्रक्रिया को डीमोड्युलेशन मॉडेम द्वारा डिजिटल माइक्रो
कंप्यूटर एनालॉग टेलेफोन लाइनों के माध्यम से संचार कर पाते है | इस
संचार के अंतर्गत ध्वनि तथा डाटा दोनों शामिल होते है |
कंप्यूटर में मॉडेम का अनुप्रयोग
मॉडेम द्वारा डाटा ट्रांसमिट करने की गति
परिवर्तन शील होती है | ट्रांसफर गति अथवा ट्रांसफर दर नामक इस गति को
बाईट प्रति सेकेंड (bps) में मापा जाता है | इसकी
गति जितनी तीव्र होगी, उतनी ही तेज आप सूचना को भेज और प्राप्त कर
सकते है | एक चित्र को 33.6 kbps मॉडेम से भेजने में 75
सेकेंड लगते है, जबकि 56 kbps मॉडेम में मात्र
45 सेकेंड लगते है |
1. बाह्य मॉडम (External
Modem)
कंप्यूटर के बाहर स्थित इसे कंप्यूटर के सीरियल
पोर्ट में एक केबल द्वारा जोड़ा जाता है| एक अन्य तार द्वारा मॉडेम को टेलीफोन
लाइन में जोड़ते है |
2. आंतरिक मॉडेम (Internal
Modem) –
यह सिस्टम यूनिट के भीतर स्थित एक प्लग-इन
सर्किट बोर्ड होता है| इस मॉडेम को टेलीफोन केबल द्वारा टेलीफोन लाइन
से जोड़ते है|
3. PC Care Modem
क्रेडिट कार्ड के आकार वाले इस एक्सपेंशन बोर्ड
को पोर्टेबल कंप्यूटर के अन्दर लगाते हैं इसे टेलीफ़ोन केबल द्वारा टेलीफ़ोन लाइन से
जोड़ते हैं |
4. Remote Modem
बाह्य, आंतरिक अथवा पीसी कार्ड किसी प्रकार का
हो सकता हैं अन्य मॉडेमों के विपरीत इसमें किसी प्रकार के तार का प्रयोग नहीं होता
हैं | बल्कि यह वायु के माध्यम से संकेतों को भेजता और प्राप्त करता हैं|
मूल
रूप से मॉडमो के चार प्रकार होते है – बाह्य, आंतरिक, पीसी,
कार्ड
और वायरलेस |
0 Comments