(How to Import and Export Contacts on Android Mobile)
एंड्राइड मोबाइल पर कांटेक्ट इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कैसे करें
आज के समय में हर व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल होना एक आम बात हैं आज प्रत्येक व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग कर रहा हैं तो मोबाइल चाहे एंड्राइड हो या कीपैड हर मोबाइल में कांटेक्ट नंबर होते ही हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए कांटेक्ट नंबर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जैसे- कंपनी के कांटेक्ट, ऑफिस के कांटेक्ट, क्लाइंट के कांटेक्ट, फ्रेंड्स के कांटेक्ट आदि| परन्तु कई बार फ़ोन ख़राब हो जाने, फ़ोन चोरी हो जाने, फ़ोन फॉर्मेट हो जाने, या फ़ोन बदलने के कारण हमारे सारे कॉन्टेक्ट्स चले जाते हैं जिस वजह से हमे बहुत परेशानी होती हैं| लेकिन आप एंड्राइड मोबाइल में अपने सभी कॉन्टेक्ट्स को आसानी से इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं
- अब कांटेक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए Export पर क्लिक करें|
- आपको यहाँ कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे –
o Internal Storage
o SD card
o SIM 1, SIM 2
- किसी भी एक विकल्प को चुने जैसे मैंने SD Card को चुना तो मेरे सारे कॉन्टेक्ट्स SD Card में सेव हो जायेंगे|
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Contact एप्लिकेशन खोलें| कुछ फोन पर यह ऐप People, Address Book या Phone Book के नाम से होता हैं|
- ऊपरी बाएँ कोने में तीन-पंक्ति मेनू आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद Share पर क्लिक करें।
- आप जिन कॉन्टेक्ट्स को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें और यदि आप सभी कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं तो All Select पर क्लिक करें|
- इसके बाद Share पर क्लिक करें आपके सामने कुछ आप्शन दिखाई देंगे उनमे से Save Google Drive पर क्लिक करें|
- आपको Contacts.vcf नाम की फाइल दिखाई देगी Save बटन पर क्लिक कर दे| आपके कॉन्टेक्ट्स गूगल ड्राइव पर सेव हो जायेंगे| अब आप कभी भी अपनी ड्राइव से कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं|
यदि आप vcf फ़ाइल में सेव किये गए संपर्क को Google खाते में इम्पोर्ट करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया अपनाएं-
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Contact एप्लिकेशन खोलें| कुछ फोन पर यह ऐप People, Address Book या Phone Book के नाम से होता हैं|
- ऊपरी बाएँ कोने में तीन-पंक्ति मेनू आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद Manage Contact के तहत Import/Export पर टैप करें।
- अब कांटेक्ट को इम्पोर्ट करने के लिए Import पर क्लिक करें|
- इसके बाद Google पर टैप करें
- इम्पोर्ट vCard फ़ाइल का चयन करें, और Ok पर क्लिक करें
- यदि आपके पास चयनित स्थान पर कई vCard फाइलें हैं, तो आपको यह चुनना होगा कि कौन सी vCard फ़ाइल इम्पोर्ट करें|
- Ok पर टैप करें
- आपके सारे कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट हो जायेंगे|
0 Comments